लीलाम्बर यादव / धरमजयगढ़ की रिपोर्ट धरमजयगढ़। क्षेत्र में बेजा कब्जे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सिविल अस्पताल चौक पर दुकानदारों द्वारा मुख्य सड़क तक अवैध रूप से शेड बनाकर कब्जा किया जा रहा है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। हाल ही में बस स्टैंड पर स्थानीय प्रशासन ने अवैध कब्जों पर कार्रवाई करते हुए दुकानों के सामने बनाए गए शेड हटवाए और सड़क तक फैले सामान को दुकान के भीतर रखने का निर्देश दिया था। हालांकि, सिविल अस्पताल चौक के दुकानदारों पर अब तक ऐसी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अवैध शेड के कारण बढ़ रहा खतरासिविल अस्पताल चौक क्षेत्र में मुख्य सड़क के किनारे दुकानदारों ने अवैध शेड का निर्माण कर रखा है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर हमेशा बड़ी गाड़ियां चलती रहती हैं, और सिविल अस्पताल आने-जाने वाले लोगों को दवा लेने या सड़क पार करने में जोखिम उठाना पड़ता है। गाड़ियों को खड़ा करने की जगह न होने के कारण लोग वाहन मुख्य सड़क पर ही खड़ा करते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। प्रशासन की निष्क्रियता पर उठ रहे सवालहालांकि बस स्टैंड पर की गई कार्रवाई सराहनीय थी, लेकिन सिविल अस्पताल चौक पर दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जे पर अब तक प्रशासन का कोई कदम न उठाना हैरान करता है। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इन अवैध कब्जों को नहीं हटाया गया तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती है। नागरिकों की मांगस्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि बस स्टैंड की तरह ही सिविल अस्पताल चौक के दुकानदारों पर भी सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध शेड हटाए जाएं। इससे न केवल सड़क की स्थिति सुधरेगी बल्कि मरीजों और उनके परिजनों को भी सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी। धरमजयगढ़ के नागरिक अब प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसी समस्याओं पर तत्काल कदम उठाने से नगर की सुंदरता और सुरक्षा दोनों बनाए रखी जा सकती हैं। Post Views: 403 Please Share With Your Friends Also Post navigation चकाचौंध वाली लाइटें लगाने व यातायात नियमों के उल्लघंन पर 30 वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई तुम काटोगे, हम लगाएंगे: हसदेव बचाओ पदयात्रा का हरिहरपुर में हुआ समापन