💥 दिनांक 23/10/24 💥 🔷 15 दिवसीय साइबर जागरूकता अभियान का सरगुजा पुलिस द्वारा समापन, आमजन को साइबर फ्रॉड के प्रति किया गया जागरूक🔷 साइबर वालेंटियर्स ने स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया🔷 बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता से साइबर अपराधों के प्रति बढ़ाई गई जागरूकता🔷 पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने वालेंटियर्स और बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित सरगुजा जिले में 05 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के तहत साइबर जागरूकता पखवाड़ा आयोजित किया गया। इस अभियान के दौरान साइबर वालेंटियर्स ने छात्रों, नवयुवकों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों सहित आमजन के बीच साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों में साइबर फ्रॉड से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। पुलिस अधीक्षक सरगुजा, श्री योगेश पटेल (भा.पु.से.), ने अपने संबोधन में कहा, “इस साइबर जागरूकता पखवाड़े के सफल आयोजन में साइबर वालेंटियर्स और आमजन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। लगभग 20,000 नागरिकों को प्रत्यक्ष रूप से जागरूक किया गया है, और समाचार पत्रों व मीडिया समूहों के माध्यम से लाखों लोगों तक यह जानकारी पहुंचाई गई है।” पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि साइबर अपराधी विभिन्न प्रकार से ठगी करते हैं, जैसे फर्जी ऑनलाइन डिलीवरी का भय दिखाना, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने की धमकी देना, या एटीएम फ्रॉड आदि। ऐसी ठगी के मामलों में शीघ्र रिपोर्टिंग आवश्यक है। इसके लिए 1930 नंबर पर कॉल कर या नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। साइबर वालेंटियर्स ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस जागरूकता अभियान के माध्यम से समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारियों का विकास हुआ है। कार्यक्रम के दौरान साइबर अपराधों के खतरे और उनसे बचने के उपायों की जानकारी दी गई। अंत में, पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। होली क्रॉस स्कूल के एनसीसी और एनएसएस कैडेट्स को भी उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो से सम्मानित किया गया। समापन समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण), रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, और साइबर वालेंटियर्स विक्की गुप्ता, अतुल गुप्ता, श्रुति तिवारी, सीमा, बसंत, फैज साहिल, श्रेयांश, सुधा, अनमोल और सिदरा उपस्थित थे। Post Views: 263 Please Share With Your Friends Also Post navigation अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने सरगुजा प्राधिकरण की बैठक में 19 करोड़ के विकास कार्यों का सौंपा प्रस्ताव जुएं की फड़ पर कटघोरा पुलिस ने मारा छापा, आधा दर्जन जुआरियों को किया गया गिरफ्तार