आगर-मालवा : मध्यप्रदेश सहित देश के अलग-अलग राज्यों में इन दिनों अवैध संबंध में मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कुछ दिनों की बात की जाए तो ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें अवैध संबंध की आग में कई जिंदगियां बर्बाद हो गई है। इसी बीच अब एमपी के आगर-मालवा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां अवैध संबंधों के चलते एक युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया गया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला जिले के बडौद थाना क्षेत्र के नाना देहरिया गांव की घटना है। यहां की एक महिला के साथ एक युवक का अवैध संबंध था। महिला के परिजनों ने युवक को इससे दूर रहने की रहने की नसीहत दी थी। इसके बाद भी युवक नहीं माना और दोबारा फिर पहुंच गया। इससे गुस्साएं 5 से 6 लोगों ने मिलकर युवक को पकड़ लिया और तलवार से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं मामले की शिकायत पुलिस से भी की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। Post Views: 158 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Crime : 200 रुपए नही मिले तो बेटे ने मां को उतार दिया मौत के घाट, पत्नी पर भी किया जानलेवा हमला CG Crime : नाबालिग लड़कों के साथ दरिंदगी : बेरहमी से पिटाई के बाद युवकों को करंट लगाने के साथ ही उनके नाखून भी उखाड़ दिये Video सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस