अम्बिकापुर बिलासपुर एन एच 130 कुंवरपुर में बीते दिनों अज्ञात ट्रक के ठोकर से अज्ञात युवक की मौत हो गई थी जिसकी शिनाख्त गई है और अज्ञात ट्रक को पुलिस द्वारा जप्त किया गया लखनपुर / दिनेश बारी 18/09/2024 अंबिकापुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 में दिन मंगलवार को दोपहर कुंवरपुर अंधा मोड़ के पास अज्ञात ट्रक के चपेट में आने से अज्ञात मोटर साइकिल चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी । लखनपुर पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त हेतु प्रयास की जा रही थी और एक्सीडेंट किए हुए ट्रक की भी पतासाजी की जा रही थी। दिन बुधवार को लखनपुर पुलिस के सूत्रों ने बताया कि काफी मशक्कत के उपरांत मृतक कि शिनाख्त कर ली गई है मृतक का नाम ठाकुर राम सारथी पिता गंझा राम उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम परसा थाना उदयपुर है। मृतक अपने घर से दिनांक 17 सितंबर को सुबह 9ः30 बजे अपने मोटरसाइकिल बजाज सिटी क्रमांक सीजी 12 जी 4217 से अपने ससुराल गांधीनगर थाना अंतर्गत ग्राम सतना में गया हुआ था, वह दिन मंगलवार को ग्राम परसा थाना उदयपुर घर वापसी कर रहा था, इसी दौरान लखनपुर थाना क्षेत्र के कुंवरपुर अंधा मोड़ के पास गैस सिलेंडर लोड वाहन जो कि अंबिकापुर से बिलासपुर की ओर जा रही थी पीछे से जबरदस्त ठोकर मारते हुए आगे निकल गई, जिससे बाईक सवार ठाकुर राम सारथी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर लखनपुर पुलिस द्वारा घटनास्थल पहुंचकर शव को सीएचसी लखनपुर भेजा गया मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गैस सिलेंडर लौड ट्रक क्रमांक सीजी 13 एल ए 5277 के द्वारा ठोकर मारकर दुर्घटना कारित किया गया है। पुलिस द्वारा दुर्घटना कारित ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया गया है। गैस सिलेंडर वाहन चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने की वजह से दुर्घटना हुई और मोटरसाइकिल चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अश्विनी सिंह सहित सहायक उप निरीक्षक संदीप सिंह, प्रधान आरक्षक रवि सिंह, आरक्षक दशरथ राजवाड़े, राकेश यादव सक्रिय रहे। Post Views: 429 Please Share With Your Friends Also Post navigation नगर पंचायत लखनपुर में स्वच्छता अभियान के तहत “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का आयोजन राजमोहिनी देवी भवन में धोबी समाज का संभागीय सामाजिक सम्मेलन आयोजित