पप्पू जायसवाल / सूरजपुर, 20 दिसंबर 2024जिला खनिज संस्थान न्यास सूरजपुर के अंतर्गत संविदा नियुक्ति हेतु लेखापाल, सहायक ग्रेड-03 और भृत्य के पदों पर आवेदन प्रक्रिया के तहत पात्र और अपात्र आवेदकों की सूची जारी कर दी गई है। यह सूची विज्ञापन क्रमांक/959/डीएमएफ/सूरजपुर/2024, दिनांक 13 फरवरी 2024 के अंतर्गत प्रकाशित संविदा नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित है। दावा-आपत्ति की प्रक्रिया और समय सीमा संबंधित कार्यालय द्वारा जारी सामान्य (पात्र/अपात्र) सूची के संबंध में आवेदक 20 दिसंबर 2024 से 27 दिसंबर 2024 के बीच दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। यह प्रक्रिया शासकीय कार्य दिवसों पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी। महत्वपूर्ण सूचना आवेदकों को यह सलाह दी जाती है कि वे संविदा नियुक्ति से संबंधित सभी अद्यतन जानकारियों के लिए जिले की शासकीय वेबसाइट www.surajpur.gov.in का नियमित अवलोकन करें। जिला प्रशासन द्वारा यह प्रक्रिया समयबद्ध रूप से संचालित की जा रही है, ताकि चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके। Post Views: 180 Please Share With Your Friends Also Post navigation 80 बच्चों ने किया अमृतधारा जलप्रपात का शैक्षणिक भ्रमण, बच्चों में व्यक्तित्व विकास और सामाजिक समरसता का संदेश कलेक्टर ने भैयाथान में नवनिर्मित पुस्तकालय का किया निरीक्षण