लखनपुर / दिनेश बारी आकांक्षी विकासखंड लखनपुर के गुमकारा कला में आयोजित हुआ कार्यक्रम “स्वच्छता ही सेवा अभियान” के तहत साफ सफाई कर किया श्रमदान सरगुजा जिले के आकांक्षी विकासखंड लखनपुर के गुमगरा कला में बुधवार को संपूर्णता अभियान के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती को अंत्योदय दिवस के रूप में मनाया गया। विधायक, कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने साफ-सफाई कर श्रमदान किया और स्वच्छता को लेकर लोगों को शपथ दिलाई। मिली जानकारी के मुताबिक, भारत सरकार के नीति आयोग के निर्देशानुसार आकांक्षी विकासखंड लखनपुर में 4 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक संपूर्णता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुमगरा कला में आयोजित संपूर्णता अभियान के अंतर्गत अंत्योदय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राजेश अग्रवाल, कलेक्टर विलास भोस्कर, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, ओबीसी पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल, सतनारायण साहू, कार्मेंद्र राजवाड़े, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष महेश्वर राजवाड़े, ग्राम सरपंच लोकनाथ और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। विधायक राजेश अग्रवाल ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि 2 अक्टूबर तक यह अभियान चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को स्वभाव बनाने का परिणाम है कि लखनपुर क्षेत्र में बीमारियों का प्रकोप पहले की तुलना में कम हुआ है। स्वच्छता सीधे स्वास्थ्य से जुड़ी है। उन्होंने सभी से अपील की कि सभी स्वच्छता को गंभीरता से लेते हुए अभियान के थीम स्वरूप “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” को अपनाएं। स्वेच्छाग्राही दीदियों और ब्राह्मणों को अपने घर-मोहल्लों के साथ सार्वजनिक क्षेत्र को भी स्वच्छ रखने की समझाइश दी गई। “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर विधायक राजेश अग्रवाल, सरगुजा कलेक्टर, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अमले ने स्कूल परिसर, साप्ताहिक बाजार और सार्वजनिक स्थलों में साफ-सफाई कर श्रमदान किया और स्वच्छता को लेकर लोगों को शपथ दिलाई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, महिला बाल विकास द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। साथ ही लखनपुर जनपद कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर किसान चौपाल लगाया गया। आकाशवाणी टीम ने किसानों से चर्चा करते हुए कृषि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, एसडीएम सिंह नेताम, एपीओ श्रीमती स्वेच्छा सिंह, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण रोशन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे। Post Views: 374 Please Share With Your Friends Also Post navigation सरगुजा कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास, अमृत सरोवर तालाब और स्कूल का किया निरीक्षण बिग ब्रेकिंग – रेण नदी के तेज बहाव में बहा मुसरडांड मतरिंगा का 40 वर्षीय व्यक्ति, पुलिस की तलाश जारी