शिक्षकों की अनोखी पहल: बच्चों को जूते, मोजे और स्टेशनरी वितरित

सरगुजा (उदयपुर) – सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड अंतर्गत संकुल पेंडरखी के माध्यमिक शाला पेंडरखी के शिक्षकों ने बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को अनोखा तोहफा दिया। शिक्षकों ने अपने वेतन से राशि जुटाकर स्कूल में अध्ययनरत सभी बच्चों को जूते, मोजे, जियोमेट्री बॉक्स और नोटबुक वितरित किए।

शिक्षक सुनील कुमार यादव ने लगातार छठे वर्ष इस पहल को जारी रखते हुए सभी बच्चों को जूते और मोजे वितरित किए। उन्होंने बताया कि ग्रामीण और वनांचल क्षेत्र के अधिकांश पालक आर्थिक तंगी के चलते बच्चों के लिए चप्पल तक नहीं खरीद पाते। इसे देखते हुए वे हर साल अपनी ओर से जूते-मोजे उपलब्ध कराते हैं।

साथ ही, शिक्षक सुगंध सिंह ने बच्चों को जियोमेट्री बॉक्स और नोटबुक देकर इस मुहिम में योगदान दिया। शिक्षकों के इस प्रयास की ग्रामीणों और पालकों ने सराहना की और इसे एक प्रेरणादायक कदम बताया।

शिक्षकों का यह मानवीय कार्य अन्य शिक्षकों और समाज को भी गरीब एवं वंचित बच्चों की मदद के लिए प्रेरित करता है। ऐसी पहलें समाज में शिक्षा और सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम करती हैं।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!