‘शिक्षकों का मेंटल टॉर्चर अब सहन नहीं होता’….12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में किया सनसनीखेज खुलासा डेस्क। जिले के मनावर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक दर्दनाक घटनाक्रम सामने आया, जिसने आज़ादी मनाने वाले लोगों के ज़ेहन में कई सवाल खड़े कर दिए। दरअसल मनावर के शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा ने शिक्षकों की प्रताड़ना से तंग आकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं घटना में मृत बालिका के द्वारा फांसी लगाने से पूर्व सुसाइड नोट लिखे जाने की बात भी सामने आई है जिसमें स्कूल की शिक्षिकाओं पर प्रताड़ना के आरोप लगाए गए हैं। इसको लेकर प्रशासन जांच कर रहा है। इस घटना से गुस्साए परिजनों सहित छात्र संगठनों ने मृतका का शव मनावर के कन्या विद्यालय के सामने रखकर जमकर नारेबाज़ी की और दोषी शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। इस घटना से शिक्षा विभाग के महकमे में भी हड़कंप मच गया है। पूरा घटनाक्रम विगत दिवस का है जहाँ बताया जा रहा है कि कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली मनावर निवासी पार्वती पिता मोहन वर्मा ने स्कूल की शिक्षिकाओं की प्रताड़ना से तंग आकर अपने घर में शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों को जैसे ही पता लगा वे बच्ची को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अगले दिन मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया। मृत बालिका की मौत को लेकर लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिला। इसके बाद स्वतंत्रता दिवस की सुबह लगभग 10 बजे गुस्साए परिजनों और छात्र संगठनों ने स्कूल के सामने शव रखकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया और आरोपी शिक्षिकाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन सहित क्षेत्रीय एसडीएम प्रमोद गुर्जर मौके पर पहुँचे और आक्रोशित लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि जांच-पड़ताल कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। Post Views: 115 Please Share With Your Friends Also Post navigation ट्रेनिंग के दौरान अफेयर, शादी के बाद भी संबंध और फिर सुसाइ़ड… दारोगा की मौत मामले में महिला SI गिरफ्तार… निक्की मर्डर केस: दहेज के लिए पत्नी को जिंदा जलाने वाले पति का एनकाउंटर, पैर में गोली लगी, पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश…