वियन्नी इंग्लिश मीडियम स्कूल झिरमिटी में शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से संपन्न उदयपुर/सरगुजा : वियन्नी इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल झिरमिटी में एक दिन पूर्व शिक्षण सत्र 2025-26 के शुभारंभ के उपलक्ष्य में भव्य शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। प्रबंधक फा जोवाकिम मिंज, फा तरसिसियुस केरकेट्टा, प्राचार्य नेल्सन कुजूर, सिस्टर ग्रेस (उप प्राचार्य), एवं विद्यालय स्टाफ के सदस्य भी इस गरिमामय आयोजन में उपस्थित रहे। करीब 75 से 80 नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर और पुष्पवर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान बच्चों के चेहरों पर उत्साह और उल्लास देखते ही बनता था। मुख्य अतिथि ओम प्रकाश सिंह ने अपने उद्बोधन में बच्चों को निष्ठा, अनुशासन और परिश्रम के साथ शिक्षा ग्रहण करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र साधन है जो बच्चों को आत्मनिर्भर बनाता है और समाज को नई दिशा देता है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने स्वागत गीत, नृत्य और भाषण प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन प्रधानाध्यापक फा जोवाकिम मिंज द्वारा किया गया। यह आयोजन सभी विद्यार्थियों, पालकों एवं आमंत्रित अतिथियों के लिए यादगार बन गया, जो न सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में एक नव आरंभ है, बल्कि विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव भी है। Post Views: 159 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Anganwadi Recruitment 2025 : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पद पर निकली भर्ती, 21 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन, देखिए डिटेल ग्राम साल्ही में अदानी कंपनी की कार्रवाई से आक्रोशित किसान फसल बर्बादी के विरोध में किया पुतला दहन