सड़क हादसों में कमी की संभावना अंबिकापुर – गौ सेवा में समर्पित एक मुहिम विधायक राजेश अग्रवाल के निर्देशानुसार चालू किया गया है, जिसका उद्देश्य सड़क पर घूमते हर गौ माता के गले में एक रेट्रो रिफ्लेक्टिव पट्टा बांधना है, जिससे अंधेरे एवं दुर्घटना से उनकी रक्षा की जा सके। इस मुहिम को श्री नीरव पंजाबी द्वारा शुरू किया गया है, जो IIT Delhi से ग्रेजुएट हैं और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के रायपुर कार्यालय में सीनियर अधिशासी अभियंता के रूप में कार्यरत हैं। इस मुहिम का नाम “गौ रक्षा और सड़क सुरक्षा अभियान” है, जिसका उद्देश्य आवारा पशुओं की वजह से होने वाले हादसों पर रोक लगाना है। विधायक श्री राजेश अग्रवाल जी के निर्देशानुसार, इस मुहिम के तहत गायों के गर्दन पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव स्ट्रिप से बना पट्टा लगाया जाएगा, जिससे वाहन चालकों को दूर से गायों की दिखाई दे सकेगी और वे अपने वाहन को समय रहते नियंत्रित कर लेंगे, जिससे दुर्घटना से बचा जा सकेगा।, विधायक अंबिकापुर व गौ-सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियों के गर्दन से झा रेट्रो रिफ्लेक्टिव पट्टे लगाए जा रहे हैं। सौरभ अग्रवाल द्वारा हाईवे किनारे सौरभ अग्रवाल द्वारा हाईवे किनारे विचरण करने वाले आवारा पशुओं व गायों को पकड़कर उनके गर्दन पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव से बने पट्टे गायों को लगाई गई हैं। इस मुहिम से जुड़ने के लिए, आप 6267131417 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और फ्री रेट्रो रिफ्लेक्टिव रेडियम कॉलर्स पत्ता रायपुर से शाम 7 से 10 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं। Post Views: 311 Please Share With Your Friends Also Post navigation कोयला का बंकर गिरने से दबकर 04 मजदुरों की मौत 03 घायल राहत और बचाव कार्य पूर्ण साक्षरता का मूल उद्देश्य संस्कृति और शिक्षा का पोषण करना – ऋषि पाण्डेय