साढ़े तीन लाख की लागत से ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी, विधायक राजेश अग्रवाल को जताया धन्यवाद दिनेश बारी / लखनपुर शुक्रवार को लखनपुर विकासखंड के अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोरता और बिनकरा में विधायक निधि से चबूतरा-सह-शेड निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। गोरता के घोड़ा पाठ देव स्थल में भूमि पूजन का आयोजन किया गया, जिसकी लागत दो लाख रुपये है। वहीं, ग्राम पंचायत बिनकरा में सरना स्थल के पास चबूतरा और शेड निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई थी। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, पूर्व पार्षद राकेश अग्रवाल, लक्ष्मण साहू, भोला रजवाड़े, जनपद पंचायत के सीईओ वेद प्रकाश पांडे, ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि पंचूराम और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों की लंबे समय से चल रही इस मांग को पूरा करने के लिए ग्रामवासियों ने विधायक राजेश अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त किया। भूमि पूजन कार्यक्रम ने क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने का संदेश दिया। Post Views: 231 Please Share With Your Friends Also Post navigation दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए चौकी खड़गवां में चलित थाना का आयोजन घाटबर्रा: PEKB कोल परियोजना के तहत भूमि अर्जन प्रक्रिया में ग्रामीणों का आक्रोश, दावा-आपत्ति सुनवाई पर उठाए सवाल