एसपी शशि मोहन सिंह ने अधि./कर्मचारियों सहित पूरे जिले के निवासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी जशपुरनगर- विजयादशमी पर्व पर पुलिस लाईन जशपुर, थाना-चौकी में शस्त्र पूजन की गई। एसपी जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने शनिवार, 12 अक्टूबर 2024 को विजय दशमी पर्व पर अपनी परम्परा के अनुसार पुलिस लाईन जशपुर में विधि-विधान से शस्त्र पूजन करते हुये माॅं दुर्गा की आरती उपरांत पूजा के उपरान्त तलवार से प्रतीकात्मक कद्दू के बकरे की बलि दी। एसपी श्री सिंह ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों एवं जिलेवासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए पुलिस बल को कर्तव्यपरायणता के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।शस्त्र पूजा पश्चात् रायफल से हर्ष फायर किया गया। आज के दिन जशपुर जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों के द्वारा भी हथियारों पर पुष्प और कंकु लगाकर मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से पूजा सम्पन्न कराया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी, एसडीओपी जशपुर श्री चंद्रशेखर परमा, उप पुलिस अधीक्षक (अ.जा.क.) श्री भावेश समरथ, रक्षित निरीक्षक अमरजीत खूंटे, निरीक्षक रविषंकर तिवारी सहित पुलिस लाईन के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे। Post Views: 212 Please Share With Your Friends Also Post navigation बलरामपुर में रेत माफिया का कब्जा: महान नदी बेजान, छह वाहन जब्त स्कूटी की ट्रक से टक्कर में युवक की मौत ने दशहरा पर्व की खुशियों को मातम में बदला