प्रतियोगिता के फाइनल में दरिमा और करई के मध्य खेला गया मैच, रोमांचक मुकाबले में दरिमा ने 2-1 से खिताब पर किया कब्जा –

लखनपुर/ दिनेश बारी 18/09 /2024

लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने अपने विधानसभा क्षेत्र के  लखनपुर विकासखंड के ग्राम करई में चल रहे फुटबॉल मैच के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि बतौर शामिल हुए जहां आयोजकों के द्वारा सर्वप्रथम विधायक लुण्ड्रा का स्वागत शैला व करमा नृत्य से किया गया, फाइनल मैच दरिमा और करई के मध्य खेला गया। दोनों ही टीम के खिलाड़ियों से विधायक एवं अतिथियों के द्वारा परिचय प्राप्त कर फुटबॉल मैच का फाइनल मैच प्रारंभ कराया गया।

दोनों ही टीम के बीच काफी समय तक कड़ा संघर्ष चलता रहा और मध्यांतर तक दोनों ही टीम के खिलाड़ी एक भी गोल नहीं कर पाए थे हाफ टाइम के बाद दरिमा टीम के खिलाड़ियों के द्वारा संघर्षपूर्ण मैच में करई को एक गोल दाग कर 2-1 की  बढ़त बनाई गई जो अंत तक बनी रही और दरिमा टीम को फाइनल मैच के विजेता का खिताब मिला।

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विजेता टीम को 35 हजार रुपए नगद एवं शील्ड प्रदान की गई व्यक्तिगत प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा उपविजेता करई की टीम के खिलाड़ियों को भी 20 हजार रुपए नगद और बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
इस प्रतियोगिता में लगभग 32 टीमों ने प्रवेश लिया था, ग्रामीणों को बेहतर खेल का प्रदर्शन देखने को मिला साथ ही साथ आयोजकों द्वारा काफी अच्छा आयोजन किया गया।, शैला नृत्य और बच्चों की प्रस्तुति से खुश होकर विधायक जी ने उन्हें भी सम्मानित किया।
लुण्ड्रा विधायक  प्रबोध मिंज ने फुटबॉल मैच के पुरस्कार वितरण के उपरांत अपने उद्बोधन में कहा कि फुटबॉल एक ऐसा खेल है जो भारत देश का सबसे लोकप्रिय खेल माना जाता है और काफी सस्ता एवं सुलभ होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र में इसकी लोकप्रियता काफी है, इस वजह से आज दूरस्थ वनांचल क्षेत्र ग्राम करई में भी फुटबॉल मैच के भव्य आयोजन देखने को मिला । उन्होंने फुटबॉल मैच का आयोजन करने वाले सभी आयोजक समिति के सदस्यों को हृदय से धन्यवाद एवं बधाई  दी तथा आने वाले समय में और अच्छे तरीके से फुटबॉल मैच का आयोजन हो जिसमें हर संभव मदद की घोषणा की गई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रिका यादव विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू  सरपंच विलाशो एक्का  उप सरपंच रामधार यादव  जनपद सदस्य कृष्णा  राठिया  वरिष्ठ भाजपा नेता भैया लाल साहू  प्रवीण यादव रवि महंत  पंच संदीप खेस  पंच धर्म पैकरा  पंच बबलू कुजूर  पास्टर सकत राम किस्पोट्टा  नवल कुजुर  कुन्नी चौकी प्रभारी राजेश्वर महंत  सचिव भोजराज राजवाड़े  एवं भाजपा कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!