गणेशपुर प्राथमिक शाला में 24 लाख की लागत से बना अतिरिक्त कक्ष भवन दिनेश बारी | लखनपुर लखनपुर विकासखंड के गणेशपुर संकुल केंद्र के ग्राम गणेशपुर में प्राथमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष भवन के लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विधायक राजेश अग्रवाल का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत करने के साथ हुई। विधायक ने माता सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद, उन्होंने फीता काटकर गणेशपुर प्राथमिक शाला के नवीन अतिरिक्त कक्ष भवन का लोकार्पण किया। लगभग 24 लाख रुपये की लागत से निर्मित इस भवन के लोकार्पण के बाद आयोजित न्योता भोज में विधायक ने भाग लिया और बच्चों के साथ भोजन भी किया। कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी देव कुमार गुप्ता, संकुल प्राचार्य श्रीमती सुमेधा तिवारी, संकुल समन्वयक असमत अली, प्रधान पाठक श्रीमती दमयंती भगत और अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। Post Views: 253 Please Share With Your Friends Also Post navigation बिहारपुर महाविद्यालय में नशामुक्ति और तंबाकू मुक्त भारत अभियान आयोजित छात्र-छात्राओं ने दिया नशामुक्त समाज का संदेश लखनपुर: लुण्ड्रा विधायक ने करमा तिहार में की शिरकत