प्राकृतिक खेती और आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा देने पर दिया जोर

दिनेश बारी | लखनपुर

सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम लोसगा में बुधवार को आदिवासी देशी खेती संगठन (प्राकृतिक खेती) द्वारा आदिवासी करमा तिहार का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज शामिल हुए। उनके साथ विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू, मंडल महामंत्री विक्रम सिंह, फादर आई जैक कुजूर, अजय बरवा, और प्रवीण यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा महामानव बिरसा मुंडा जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर किया गया। सभी अतिथियों का शाल और फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। विधायक प्रबोध मिंज ने करमा तिहार पर उपवास रख रही युवतियों और ग्राम बैगा को शाल और साड़ी देकर सम्मानित किया।

इस आयोजन का उद्देश्य आदिवासी संस्कृति को संरक्षित करना और प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में 40 गांवों के लोगों को आमंत्रित किया गया, जहां आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। विभिन्न गांवों से आए करमा दलों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। विधायक प्रबोध मिंज भी मांदर की थाप पर करमा दलों के साथ थिरकते नजर आए।

आयोजन स्थल पर लगाए गए स्टालों में प्राकृतिक कंदमूल, टोकरी, दोना, आदिवासी आभूषण, कोदो, कुटकी, धान, और तिलहन जैसे उत्पाद प्रदर्शित किए गए। विधायक ने इन स्टालों का निरीक्षण कर आयोजन की सराहना की और सभी को करमा तिहार की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के दौरान कई ग्राम सरपंचों ने सामुदायिक भवन की मांग की, जिस पर विधायक ने मंच से ही सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की। इस अवसर पर सरपंच पति हरीलाल लकड़ा, सरपंच शांति लकड़ा, मीणा सोनवानी, कृष्ण नाथ, जमुना प्रसाद, प्रमोद सिंह, दिनेश तिर्की, प्रमिला एक्का, शाहिद और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!