लखनपुर में राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम का आयोजन

23 सितंबर 2024 को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विधायक ने वृद्धजनों और मरीजों को फल वितरित किए और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही डॉक्टरों की कमी को दूर किया जाएगा और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

इस कार्यक्रम के दौरान विधायक ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मिलकर वृद्धजनों की निशुल्क जांच और उपचार कराया। ग्रामीणों ने जन्म प्रमाण पत्र सहित अन्य समस्याओं से विधायक को अवगत कराया, जिस पर उन्होंने तुरंत समाधान के निर्देश दिए।

इसके बाद, विधायक नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और नगर के विकास कार्यों की समीक्षा की। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू मुख्य नगर पालिका अधिकारी विद्यासागर चौधरी से जानकारी प्राप्त किया। इस दौरान उनके साथ विधायक प्रतिनिधि रवि अग्रवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू ओबीसी भाजपा ओबीसी पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल मंडल महामंत्री सतनारायण साहू, दिनेश बारी, तबरेज खान सीएमएचओ डॉक्टर पीएस मार्को ,बीएमओ डॉ ओपी प्रसाद जितेश मिश्रा सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!