लखनपुर में भुईया समाज की बैठक संपन्न, राजकुमार भुईया बने ब्लॉक अध्यक्ष

लखनपुर / दिनेश बारी
लखनपुर के देवतालाब में आयोजित भुईया समाज की बैठक में राजकुमार भुईया को सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया है। इस बैठक में रमेश भुईयां को उपाध्यक्ष, राजाराम को सचिव और संपत राम को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया ¹।

बैठक के मुख्य अतिथि:

  • अम्बिकापूर के विजय कूमार
  • अजय कूमार पन्नालाल
  • शिवकूमार (सचिव, भूइंया समाज अम्बिकापुर)
  • ध्रुव कुमार (कार्यकारिणी अध्यक्ष, जिला बलरामपुर)

नियुक्त पदाधिकारी:

  • अध्यक्ष: राजकुमार भूइंया
  • उपाध्यक्ष: रमेश भूइंया
  • सचिव: राजाराम
  • कोषाध्यक्ष: संपत राम
  • कार्यकारणी सदस्य: अखिलेश, वीरेंद्र कूमार, नान्हू राम, बघोलन राम, ज्ञानचंद

इस बैठक में सरगूजा जिले के भूइंया समाज अध्यक्ष अभिषेक ऋषि, अशोक ठाकूर, सिताराम कोषाध्यक्ष, शोभित राम अध्यक्ष कोसंगा, भूइंया समाज, साधूराम ब्लाक अध्यक्ष राजपुर, बोधनराम सह कोषाध्यक्ष सिधमा, मिलसाय ब्लाक सचिव राजपुर, वकील साय, जितेंद्र रिखियासन सिधमा, अमितलाल, शिव शंकर भूइंया, जयराम हर्राटिकरा, साधु शंकर हर्राटिकरा, भीमराम, रामकुमार केवरा. राजेन केवरा, केवल राम सह कोषाध्यक्ष अंबिकापुर एवं इस बैठक में लखनपूर ब्लाक के भूइंया समाज से युवा बुजुर्ग एवं काफी संख्या समाज के लोग उपस्थित रहे।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!