चुलहट नाला लखनपुर के पास हुआ हादसा लखनपुर, / दिनेश बारी /15 सितंबर 2024: अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 पर स्थित लखनपुर थाना क्षेत्र के चूल्हट नाला मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर 33हजार केवी विद्युत पोल को ठोकर मारते हुए खेत में पलट गया। इस हादसे में चालक बाल-बाल बच गया। ट्रक क्रमांक एन एल 01ए ए 4916 झारखंड के रांची से महाराष्ट्र के पुणे जा रहा था। जब ट्रक चूल्हट नाला मोड़ के पास पहुंचा, तो तेज रफ्तार ट्रक के चालक को नींद की झप्पी आने से ट्रक अनियंत्रित हो गया और साइन बोर्ड को तोड़ते हुए विपरीत दिशा में 33हजार केवी विद्युत पोल को ठोकर मारते हुए खेत में जा पलटा। ट्रक का शीशा तोड़कर चालक को बाहर निकाला गया। 33हजार केवी विद्युत प्रवाहित तार के नीचे लगे जाली के सड़क में गिरने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और लगभग 1 घंटे तक आवागमन बाधित रहा। सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम और विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सड़क पर बिखरी 33हजार केवी विद्युत प्रवाहित जाली को काटकर हटाया गया, जिससे आवागमन बहाल किया गया। गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा टल गया। Post Views: 340 Please Share With Your Friends Also Post navigation सेजेस केशवपुर में हिंदी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया रायपुर : महाराजा प्रवीरचंद्र भंजदेव एवं गुण्डाघूर सम्मान वर्ष 2024-25 के लिए 25 सितम्बर तक अनुशंसाए आमंत्रित