लखनपुर में छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर का आतिशबाजी के साथ आत्मीय स्वागत

अंबिकापुर के पार्षद विश्वविजय सिंह तोमर बने छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग अध्यक्ष, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

लखनपुर / दिनेश बारी
छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर के लखनपुर, सरगुजा के प्रथम आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य आतिशबाजी के साथ उनका आत्मीय स्वागत किया गया। विश्वविजय सिंह तोमर, जो अंबिकापुर नगर निगम के पार्षद हैं, को सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है।

लखनपुर में आगमन पर श्री तोमर अंबिकापुर के विधायक राजेश अग्रवाल के निवास पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और सदस्यता अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ विषयवार चर्चा भी की।

कार्यक्रम के दौरान लखनपुर मुख्य मार्ग एनएच 130 पर यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस अवसर पर लुंदर विधायक प्रबोध मिंज, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, विधायक प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, पूर्वी मंडल अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, युवा मोर्चा भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश्वर राजवाड़े, पूर्वी मंडल अध्यक्ष कपिल राजवाड़े, और शाहिद समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आगामी कार्यक्रम के लिए उनका काफिला लखनपुर से अंबिकापुर की ओर रवाना हुआ।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!