मुख्य अतिथि लूंड्रा विधायक प्रबोध मिंज की उपस्थिति में हुआ आयोजन लखनपुर/ दिनेश बारी , 9 अक्टूबर: आकांक्षी विकासखंड लखनपुर के तहत कलस्टर ग्राम सालका, जामगांव और जुनवानी में आज प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के अंतर्गत आवास मेले का आयोजन किया गया। इस मेले के मुख्य अतिथि लूंड्रा विधायक प्रबोध मिंज रहे। कार्यक्रम की प्रमुख बातें: कलस्टर ग्रामों का चयन: इस मेले का आयोजन तीन कलस्टर ग्रामों—सलका, जामगांव और जुनवानी में किया गया। भूमि पूजन और गृह प्रवेश: विधायक प्रबोध मिंज ने हर हितग्राही का भूमि पूजन और गृह प्रवेश कराया। सलका में: हितग्राही बेलासन दास का भूमि पूजन किया गया, जबकि तेज राम ने गृह प्रवेश किया। जामगांव में: हितग्राही गोरख नाथ और उनकी धर्मपत्नी का गृह प्रवेश हुआ, और बेलासन दास का भूमि पूजन किया गया। जुनवानी में: भूमि पूजन और गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक का संदेश: कार्यक्रम के अंत में विधायक प्रबोध मिंज ने सभी प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को शुभकामनाएँ और बधाई दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की योजनाओं को पूरा करने का विश्वास दिलाया और बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से विकास को बढ़ावा देगी। उपस्थित गणमान्य अतिथि कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीओ वेद प्रकाश पांडे, नायब तहसीलदार अंकिता जायसवाल, एसडीओ दिलीप मिंज, प्रधानमंत्री आवास कोऑर्डिनेटर शीनू पटेल, एबीपी फेलो शुभिता शुक्ला, मनरेगा PO अभिषेक मिंज, SBM BSO अविनाश सिन्हा, सरपंच सलका अनिल गुप्ता और जमगांव सचिव आक्रीत राम, ग्राम रोजगार सहायक और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। निष्कर्ष: इस आवास मेले का आयोजन स्थानीय ग्रामीणों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उन्हें आवास की सुविधा मिल सकेगी और उनके जीवन स्तर में सुधार होगा। विधायक प्रबोध मिंज के प्रयासों से क्षेत्र में विकास की नई संभावनाएँ उत्पन्न होंगी। Post Views: 402 Please Share With Your Friends Also Post navigation सुखरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण कोरिया एसपी के निर्देश पर बदमाशों की पुलिस लाईन में हुई परेड, फिंगरप्रिंट से होगी सख्त निगरानी