दिनेश बारी लखनपुर लखनपुर। नगर में नशीली दवाइयों और मादक पदार्थों के बढ़ते प्रचलन से चिंतित लखनपुर के जागरूक युवाओं ने विधायक राजेश अग्रवाल और जिला पंचायत सदस्य विजय अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग की। युवाओं ने ज्ञापन में कहा कि नशे की लत के कारण सड़क दुर्घटनाएं, चोरी, लूटपाट और आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे समाज में असुरक्षा का माहौल बन रहा है। सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि स्कूली बच्चे तक नशीले इंजेक्शनों और गांजे की चपेट में आ रहे हैं, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है। ज्ञापन में इस बात पर भी जोर दिया गया कि नशीली दवाओं के सेवन से मारपीट, गाली-गलौच और अपराध बढ़ रहे हैं, जिससे आमजन परेशान हैं। युवाओं ने विधायक से अनुरोध किया कि इस समस्या पर तत्काल प्रभाव से कठोर कार्रवाई की जाए। इस पर विधायक राजेश अग्रवाल ने नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के अवैध व्यापार की कड़ी निंदा करते हुए सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और प्रशासन की मदद से अवैध नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार किया जाएगा। युवाओं ने दवा विक्रेताओं और दुकानदारों से भी नशीली दवाओं की बिक्री पूरी तरह बंद करने की अपील की और चेतावनी दी कि अगर कोई अवैध रूप से नशीले पदार्थ बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर राकेश अग्रवाल, रवि अग्रवाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सनी बंसल, पार्षद प्रतिनिधि सचिन अग्रवाल, राकेश मंगल, अनुज बंसल, मुकेश मंगल, सौरभ अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, पिंटू अग्रवाल, दीपेश साहू, सचिन बारी, दिव्यांश गुप्ता, सौरभ अग्रवाल (चंटी), हिमांशु बंसल, क्षितिज गोयल सहित कई युवा साथी उपस्थित रहे। Post Views: 860 Please Share With Your Friends Also Post navigation लखनपुर में धूमधाम से मनाया गया ईद उल फितर, ईदगाह में अदा की गई विशेष नमाज, अमन-चैन के लिए मांगी गई दुआ CG Breaking : गर्मी का असर, छत्तीसगढ़ के स्कूलों का नया टाइम टेबल जारी, देखें शेड्यूल…