नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा: बाइक सवार युवक की मौत दिनेश बारी / लखनपुर लखनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 पर गुरुवार 12 दिसंबर को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह हादसा नवापारा के समीप दोपहर लगभग 1:30 बजे हुआ, जब अज्ञात वाहन ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर हुई मौत, पुलिस को दी गई सूचना घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया। सूचना पर लखनपुर पुलिस और एम्बुलेंस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लखनपुर अस्पताल के मर्चरी में भेज दिया। शव को एंबुलेंस के चालक महमूद खान और लाले ने वाहन से उतारा। मृतक की पहचान और घटना का विवरण मृतक की पहचान संतोष मिंज (उम्र 30 वर्ष), पिता पिलन मिंज, निवासी ग्राम अंधला, थाना लखनपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि संतोष मिंज अपने अन्य साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर ग्राम महेशपुर किसी काम से गया था। वापस लौटते समय यह हादसा हुआ। अज्ञात वाहन की तलाश जारी लखनपुर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद से मृतक के परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस ने अपील की है कि घटना से संबंधित कोई भी जानकारी मिलने पर तुरंत साझा करें। Post Views: 348 Please Share With Your Friends Also Post navigation पति की पिटाई से महिला की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस अंबिकापुर में स्वास्थ्य सुविधाओं का होगा विस्तार: विधायक राजेश अग्रवाल ने स्वास्थ्य मंत्री से की महत्वपूर्ण चर्चा