रामानुजगंज और चौकी बिजयनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 12 नग चिरान और वाहन बरामद नंदू कुशवाहा / बलरामपुर की रिपोर्ट बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.), 09 दिसंबर 2024: इमारती लकड़ी की तस्करी के खिलाफ रामानुजगंज थाना और बिजयनगर चौकी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लक्ज़री इनोवा वाहन से 12 नग चिरान इमारती लकड़ी बरामद की। पुलिस ने इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के मार्गदर्शन में विशेष अभियानपुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज श्री वैभव बैंकर (भा.पु.से) के कुशल नेतृत्व और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्वदीपक त्रिपाठी व अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज श्री याक़ूब मेनन के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ यह विशेष अभियान चलाया गया। मुखबिर से सूचना मिलने पर चौकी बिजयनगर और थाना रामानुजगंज की संयुक्त टीम ने रामानुजगंज क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी की। मुखबिर के बताए हुलिए के अनुसार, एक सफेद इनोवा वाहन (क्रमांक CG 12 RS 5216) को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन के अंदर 12 नग चिरान इमारती लकड़ी बरामद हुई। आरोपी की पहचान ओमप्रकाश गुप्ता (पिता: ददन गुप्ता), निवासी वार्ड क्रमांक 05, रामानुजगंज के रूप में हुई है। पुलिस ने वाहन और लकड़ी को जप्त कर वैधानिक प्रक्रिया के तहत कार्यवाही पूरी की। पुलिस टीम का विशेष योगदानइस कार्रवाई में थाना प्रभारी रामानुजगंज रमाकांत तिवारी, चौकी प्रभारी बिजयनगर अश्विनी सिंह, प्रधान आरक्षक अजेश पाल, बसंत कुमार, उमाशंकर पाल, आरक्षक उदय यादव, महेन्द्र सिंह समेत अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा। पुलिस की इस तत्परता और संयुक्त कार्यवाही से अपराधियों में दहशत का माहौल है और क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। Post Views: 302 Please Share With Your Friends Also Post navigation अंबिकापुर: चलती ट्रक में लगी आग, स्थानीय लोगों की मदद से टला बड़ा हादसा प्रकाश मालाकार बने छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी, महात्मा ज्योतिबा फुले सावित्रीबाई फुले संघर्ष मोर्चा भारत की राष्ट्रीय समिति ने दी नई जिम्मेदारी