खेत से घर वापस जाने के दौरान हुआ हादसा उदयपुर – दिनांक 26/09/2024 को अधिक बारिश होने से नदी पार कर रहा ग्राम मतरिगा मुसरडांड निवासी हरकलाल मझवार पिता कांशी मझवार रेण नदी में बह गया ।सरगुजा जिले के विकासखंड उदयपुर अंतर्गत केदमा चौंकी एसआई सौंकी लाल राज के नेतृत्व में पुलिस अभी भी नदी के किनारों पर उसकी तलाश कर रही है। केसमा,केदमा,कुमडेवा,मुडापारा, ससाकालो, लिपगी,जजगी ग्राम के लोगों से अपील की गई है सूचना पुलिस को दे सकते हैं। पानी में बहा व्यक्ति मतरिंगा मुसरडांड निवासी है जो की अपने पत्नी और दादी के साथ खेत से वापस घर जा रहा था । उसकी पत्नी और दादी नदी के किनारे थे । हरकलाल पहले मैं जा रहा हूं बोलकर रेण नदी पार करने के लिए नदी में उतरा और अचानक पानी बढ़ने सेवह नदी की धारा में बह गया । पानी कम होने पर उसकी पत्नी और अन्य लोग खोजबीन कर घर की ओर पार हुए । सरगुजा जिले के विकासखंड उदयपुर अंतर्गत केदमा चौंकी एसआई सौंकी लाल राज के नेतृत्व में पुलिस अभी भी नदी के किनारों पर उसकी तलाश कर रही है।काफी देर तक आसपास खोजबीन करने के बाद भी हरकलाल का कहीं पता नहीं चलने पर चौंकी केदमा में शाम पांच बजे सूचना दी गई। हम आपसे अपील करते है नदी के किनारों पर कहीं पर भी यदि हरकलाल दिखाई दें तो कृपया पुलिस को जरूर सूचित करें । Post Views: 1,673 Please Share With Your Friends Also Post navigation संपूर्णता अभियान कार्यक्रम में विधायक और कलेक्टर हुए शामिल, “स्वच्छता ही सेवा अभियान” के तहत साफ सफाई कर किया श्रमदान नेशनल हाईवे 130 पर ट्रेलर की चपेट में आने से राहगीर की मौत मामले में लखनपुर पुलिस ने दुर्घटना कारित ट्रेलर वाहन किया जप्त