भाई भी सेवा में: एक CRPF में तो दूसरा PWD में ऑडिटर पद पर नियुक्त उदयपुर / KKR उदयपुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ के युवा राहुल यादव ने सब-इंस्पेक्टर पद पर चयनित होकर अपने परिवार और गाँव का नाम रोशन किया है। 2021 में निकली छत्तीसगढ़ राज्य सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में उन्होंने सफलता हासिल की। शासन द्वारा जारी चयन सूची में राहुल का नाम 36वें नंबर पर है। राहुल का यह सफर उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय का परिणाम है, जिसमें उनके परिवार का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। राहुल यादव एक समर्पित परिवार से आते हैं, जहाँ देश सेवा और कर्तव्यनिष्ठा का माहौल हमेशा से रहा है। उनके एक बड़े भाई, अभिषेक यादव, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में कार्यरत हैं, जबकि दूसरे भाई छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) से चयनित होकर लोक निर्माण विभाग (PWD) में ऑडिटर पद पर कार्यरत हैं। इनके पिता एक सेवानिवृत्त शिक्षक हैं, जिन्होंने अपने बच्चों में शिक्षा और समाज सेवा का संस्कार बचपन से ही डाला। इनकी माता श्रीमती बिमला यादव जी व्यवहार कुशल गृहणी है जो कि अपने बच्चों के आगे बढ़ने में मदद करती हैं। राहुल के अनुसार, उनके माता पिता की शिक्षा और भाइयों की देश सेवा से प्रेरणा लेकर ही उन्होंने पुलिस सेवा में आने का सपना देखा था। उनका मानना है कि इस उपलब्धि का श्रेय उनके परिवार, गुरुओं, और मित्रों के समर्थन को जाता है। सब-इंस्पेक्टर पद पर नियुक्ति से वे समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए समर्पित रूप से कार्य करने का संकल्प लेते हैं। राहुल यादव अपने पिता रिटायर्ड शिक्षक श्री सुखराम यादव के साथ 👇 Post Views: 2,859 Please Share With Your Friends Also Post navigation नकली पुलिस सहित पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार तेज रफ्तार बाइक की मछली लोड ऑटो से जोरदार टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल