पहले भी हो चुकी है इस जगह पर सड़क हादसा खरसिया 16/09/2024 – राष्ट्रीय राजमार्ग 49 रायगढ़ बिलासपुर मार्ग पर खरसिया थाना क्षेत्र के पलगढा घाट के पास एक अनियंत्रित ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 ए यू 3021 ने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 13 ए वाई 4843 को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें मोटरसाइकिल सवार पलगढा निवासी राघवेन्द्र चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना कारित ट्रेलर हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि इस जगह पर आए दिन ऐसी घटनाएं घटती रहती हैं, लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रेलर चालक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है। हादसे के बाद यातायात कुछ समय के लिए बाधित हुआ, लेकिन बाद में सामान्य हो गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस जगह पर यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कदम उठाए जाएं और सुरक्षा के उपाय किए जाएं, ताकि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों। Post Views: 811 Please Share With Your Friends Also Post navigation सी सी आर टी दमोह के सिद्धि समारोह में सम्मानित हुए शिक्षक विपिन गहवई लखनपुर क्षेत्र के 60 श्रद्धालुओं ने किया रामलला और काशी विश्वनाथ का दर्शन