रायगढ़। जिले के दोनों वन मंडल में हाथी का दल विचरण कर रहा है। जहां शुक्रवार की शाम 13 हाथी के दल को रोड क्रॉस करते देखा गया। वन विभाग ने आसपास के ग्रामीणों को सतर्क रहने कहा है। धर्मजयगढ़ वन मंडल में दो दिन पहले तक 144 हाथी का दल विचरण कर रहा है। जहां शुक्रवार की शाम को 13 हाथी का झुंड रायगढ़ रोड से क्रोंधा मुख्य मार्ग पर सड़क पार करते देखा गया। बताया जा रहा है कि इस दल में छोटे-छोटे शावक भी हैं और काफी देर तक हाथी रोड किनारे ही विचरण कर रहे थे। जिसकी जानकारी मिलने के बाद वनकर्मी और हाथी मित्र दल ने लोगों को सतर्क रहने के लिए मुनादी कराई है। जंगल की ओर अकेले नहीं जाने की हिदायत दी गई है। यही नहीं रात के समय धर्मजयगढ़ वन मंडल में अनिल ढाबा के आगे भी 3 हाथियों का दल देखा गया, जो संतोष नगर की ओर आगे बढ़ रहे थे। जिसकी निगरानी हाथी मित्र दल द्वारा ड्रोन कैमरा से की जा रही है। Post Views: 193 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG News: कबाड़ बिनने वाले ने युवक पर किया ब्लेड से हमला, मामले की जांच में जुटी पुलिस होली की खुशियां मातम में बदली: नशे में बड़े भाई ने की छोटे भाई की बेरहमी से हत्या…