युवा मित्र मंडली, महिला मंडली और श्री राम सेना ने दीप प्रज्वलन, आतिशबाजी, मिष्ठान वितरण, सामूहिक आरती और शिव मंदिर में भव्य कार्यक्रम का किया आयोजन उदयपुर: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में उदयपुर में भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। युवा मित्र मंडली, महिला मंडली और श्री राम सेना के संयुक्त प्रयासों से नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा के दौरान नगर के प्रमुख मार्गों पर दीप प्रज्वलन और भव्य आतिशबाजी ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर शिव मंदिर परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हनुमान चालीसा का पाठ और सामूहिक आरती संपन्न हुई। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव और भगवान राम के जयकारे लगाए। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण किया गया, जिसे सभी ने भक्तिभाव से ग्रहण किया। शिव मंदिर और नगर के विभिन्न हिस्सों को आकर्षक रूप से सजाया गया था। इस भव्य आयोजन ने श्रद्धालुओं को एकजुट किया और धार्मिक एकता और भक्ति की भावना को प्रबल किया। पहली वर्षगांठ का यह उत्सव नगरवासियों के लिए अविस्मरणीय बन गया। देखें वीडियो Post Views: 1,539 Please Share With Your Friends Also Post navigation ब्रेकिंग न्यूज: निकाय चुनाव, आज से शुरू होगी प्रक्रिया 36 वाँ सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत “सारथी दिवस” पर यातायात नियमो का पालन करने वाले वाहन चालकों का सम्मान करेगी सरगुजा पुलिस