जान बचाकर भागे बकरी चरवाहे, चांदनी बिहारपुर क्षेत्र में दहशत। खूंखार जंगली जानवर बाघ या तेंदुआ के द्वारा हमले की आशंका पप्पू जायसवाल / चांदनी बिहारपुर / 15/10/2024 चांदनी बिहारपुर (सूरजपुर): सूरजपुर जिले के दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहारपुर के रामगढ़ गांव के पास जंगल में एक भयावह घटना घटित हुई, जिसमें एक जंगली जानवर ने दिनदहाड़े 17 बकरियों का शिकार कर लिया। यह घटना चांदनी बिहारपुर से सटे गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के समीप की है, जिसने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों का दावा है कि बाघ या तेंदुए ने हमला किया, जबकि वन विभाग इसकी पुष्टि के लिए जांच में जुटा हुआ है। घटना के दौरान बकरियों को चरा रहे ग्रामीणों ने किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन वे अपने मवेशियों को नहीं बचा सके। गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के समीप जंगली जानवर का हमला घटना में रामगढ़ निवासी जगमोहन सिंह, कुंवर सिंह, मानमती सिंह और राजपति सिंह की कुल 17 बकरियां मारी गईं। ग्रामीणों ने बताया कि बकरियों के शरीर पर जंगली जानवर के हमले के स्पष्ट निशान पाए गए हैं। इस अप्रत्याशित हमले से रामगढ़ गांव और आसपास के क्षेत्रों में खौफ का माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने बताया कि रामगढ़ के पास के जंगल में अक्सर बाघ और तेंदुआ जैसे बड़े जंगली जानवर विचरण करते रहते हैं, और यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना हुई है। वन विभाग कर रहा है जांच वन विभाग के अधिकारी मेवालाल पटेल ने बताया कि इस घटना की जांच जारी है और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर जानवरों के पैरों के निशान और अन्य सबूत जुटाए हैं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमला किस जंगली जानवर ने किया। उन्होंने कहा, “हम पुष्टि करने का प्रयास कर रहे हैं कि यह हमला बाघ या तेंदुए का था या किसी अन्य जंगली जानवर का।” ग्रामीणों में डर और चिंता इस घटना के बाद ग्रामीणों में डर और असुरक्षा की भावना व्याप्त है। लोगों ने वन विभाग से इस क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और जंगली जानवरों की गतिविधियों पर नज़र रखने की मांग की है। Post Views: 1,678 Please Share With Your Friends Also Post navigation सूरजपुर में दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी कुलदीप साहू गिरफ्तार प्रधान आरक्षक की पत्नी व पुत्री की हत्या करने वाले कुख्यात आरोपी कुलदीप साहू के अन्य साथियों को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार।