राजा रघुवंशी हत्याकांड में सभी आरोपियों के साथ पुलिस ने किया रिक्रिएशन, 1 नहीं 2 डाव से राजा की हुई हत्या, कई नए खुलासे…. इंदौर। राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस की जांच एक कदम और आगे बढ़ गई है। पुलिस सभी आरोपियों को लेकर क्राइम सीन पर पहुंची थी। यहां क्राइम को रीक्रिएट किया गया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि, कैसे उन्होंने राजा की हत्या की थी। राजा रघुवंशी हत्याकांड में क्राइम सीन रीक्रिएशन पर एसपी ईस्ट खासी हिल्स विवेक सिम ने कहा, “रीक्रिएशन बहुत सफल रहा। अब हमें बहुत स्पष्ट तस्वीर मिल गई है। एसआईटी ने आज कई जगहों का दौरा किया ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपियों ने यह कैसे किया। हमने पार्किंग स्थल से शुरुआत की, जहां उन्होंने अपने दोपहिया वाहन रखे थे। हम व्यूपॉइंट पर गए और पता लगाया कि हत्या से ठीक पहले कौन कहां खड़ा था।” #WATCH राजा रघुवंशी हत्याकांड में क्राइम सीन रिक्रिएशन पर एसपी ईस्ट खासी हिल्स विवेक सियेम ने कहा, "हमने क्राइम सीन रिक्रिट किया कि आरोपियों ने यह कैसे किया होगा। हमने पार्किंग स्थल से शुरुआत की, जहां उन्होंने अपने स्कूटी वाहन रखी थी..हम व्यूपॉइंट पर गए और पता लगाया कि हत्या से… pic.twitter.com/U6xg1KOIIa— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2025 राजा का मोबाइल फोन सोनम ने तोड़ा : “राजा पर तीन वार किए गए थे। पहला विशाल ने, दूसरा आनंद ने और आखिरी वार आकाश ने वार किया था। हमने पाया कि एक और चाकू अभी भी बरामद किया जाना है। आरोपियों ने फिर से बताया कि उन्होंने चाकू कैसे फेंका। एसडीआरएफ दूसरा हथियार बरामद करने की कोशिश कर रहा है। हमने पता लगाया है कि, राजा के मोबाइल फोन का क्या हुआ। इसे सोनम ने और फिर विशाल ने क्षतिग्रस्त किया।” खून निकला तो इसके बाद सोनम मौके से दूर चली गई : “हमने पता लगाया है कि पीड़ित को हथियार से मारा गया था। पहला वार विशाल उर्फ विक्की ने किया था। जब राजा को मारा गया और खून निकला तो इसके बाद सोनम मौके से दूर चली गई। तीनों आरोपियों ने शव को नीचे फेंक दिया।” Post Views: 177 Please Share With Your Friends Also Post navigation Big Road Accident News : अनियंत्रित ट्रक ऑटो पर पलटा, 7 तीर्थयात्रियों की मौत, 3 घायल… पुलिस विभाग के इतिहास का सबसे बड़ा तबादला.. 1100 थानों के 10,482 पुलिसकर्मियों के बदले गए थाने, ये थी वजह