सरगुजा पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने दी जानकारी सरगुजा जिला के सीतापुर थाना क्षेत्र में राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की हत्या के मामले में एक और आरोपी गौरी तिवारी को पुलिस ने बैकुंठपुर जिला कोरिया से पकड़ लिया है। मुख्य आरोपी अभिषेक पाण्डेय और उसका ड्राइवर राजा अभी भी फरार चल रहा है। पुलिस सरगर्मी से दोनों ही आरोपियों की तलाश कर रही है। आपको बता दें रविवार को ही सरगुजा पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के विरुद्ध 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। अब जानिए क्या है संदीप लकड़ा हत्याकांड 7 जून से मृतक संदीप बेलजोरा सीतापुर निवासी लापता था मृतक की पत्नी द्वारा थाना सीतापुर में गुम इंसान कायम कराया गया था। आदिवासी समाज के उग्र प्रदर्शन के बाद थाना सीतापुर में अपहरण सहित अन्य धाराओं में मामला कायम करने के बाद पुलिस द्वारा गंभीरता से जांच करने पर मृतक का शव मैनपाट के लुरैना बरवापाट स्थित नल जल योजना के तहत बन रहे ओवरहैड टैंक के नीचे फाउंडेशन से खुदाई कराकर चार दिन पहले 6 सितंबर को पुलिस द्वारा बरामद किया गया।सात सितंबर को दो दिन पूर्व आदिवासी समाज ने इस हत्या कांड के विरोध में प्रदर्शन और सीतापुर थाने का घेराव किया था। प्रदर्शनकारियों ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी सभी आरोपियों को फांसी देने और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की थी। पुलिस ने 4 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। 9 सितंबर को सरगुजा पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने पत्रकारों को बताया की पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था फरार चल रहे एक आरोपी गौरी तिवारी को बैकुंठपुर जिला कोरिया से पकड़ा गया है। अभिषेक पाण्डेय सहित 2 अन्य फरार आरोपियों कि खोजबीन की जा रही है। Post Views: 1,716 Please Share With Your Friends Also Post navigation साक्षरता का मूल उद्देश्य संस्कृति और शिक्षा का पोषण करना – ऋषि पाण्डेय 11 हाथियों का दल तोड़ रहा घर पहुंचा रहा फसलों को नुकसान