रक्षाबंधन पर शराब Buy 1 Get 1 Free का ऑफर, सोशल मीडिया पोस्टर जारी होने पर मचा बवाल… रायपुर। आज 9 अगस्त को, पूरा देश रक्षाबंधन का त्योहार मना रहा है। इस शुभ अवसर पर, कई मॉल और शॉपिंग सेंटरों में विशेष ऑफ़र और छूट दी जा रही है। तो वहीं दूसरी ओर क्लबों और रेस्तरां में भी शराब पर ‘Buy 1 Get 1 Free ऑफर दिया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है। जहां रक्षाबंधन पर शराब के एक पैक पर एक मुफ्त के ऑफर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, मामला नया रायपुर के आईपी क्लब का है। जहां रक्षाबंधन पर शराब के एक पैक पर एक मुफ्त के ऑफर दिया गया। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एक पोस्टर भी जारी किया गया। जिसमें Buy 1 Get 1 Free लिखा गया। मामले की जानकारी मिलते ही बजरंग दल ने विरोध किया और कहा कि ऐसे पवित्र त्योहार पर शराब का प्रमोशन करना संस्कृति का अपमान है। विरोध के बाद क्लब प्रबंधन ने तुरंत माफी मांगते हुए ऑफर कैंसिल कर दिया। Post Views: 102 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Nalanda Campus : छत्तीसगढ़ में बनेंगे 34 नए नालंदा परिसर, गांव-शहर में खुलेगी सेंट्रल लाइब्रेरी CG Weather Update : प्रदेशवासियों को मिलेगी गर्मी से राहत, राजधानी समेत इन जिलों में होगी बारिश…