रक्षाबंधन के दिन एक साथ तीन लोगों की हत्या, पति ने अपनी ही पत्नी और दो बेटियों को उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी पति ने अपनी ही पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर दी है। जिसके बाद आरोपी फरार हो गया है। रक्षाबंधन के दिन हुई सनसनीखेज वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, दिल्ली के करावल नगर इलाके में प्रदीप नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पांच और सात साल की दो बेटियों की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी है। पुलिस की क्राइम और फोरेंसिक (FSL) टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटा रही हैं। करावल नगर थाने में धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आरोपी पति को पकड़ने के लिए टीमें गठित की हैं। Post Views: 114 Please Share With Your Friends Also Post navigation रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, आने-जाने का टिकट एक साथ लेने पर मिलेगी 20 परसेंट की छूट… ‘यह सिर्फ फिल्म नहीं, सच का आईना है, ‘उदयपुर फाइल्स’ मासूम हिंदुओं पर हुए क्रूर अत्याचार की दर्दनाक दास्तान…