मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद में युवक की चाकूबाजी में हत्या… बिलासपुर। जिले में रक्षाबंधन के एक दिन पहले हुई चाकूबाजी की घटना से शहर में सनसनी फैल गई। शुक्रवार की रात श्याम टाकीज पशु चिकित्सालय के पास एक युवक खड़ा था। इसी दौरान ऑटो में सवार एक युवक से उसका मोबाइल को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि ऑटो सवार युवक ने गुस्से में आकर उस पर मारपीट की और सीने में चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुई इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल युवक को परिजन और आसपास के लोग तुरंत इलाज के लिए सिम्स अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी अनुसार मृतक का शव मरच्यूरी में सुरक्षित रखवाया गया है। और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावर की पहचान हो सके। इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर दी है। Post Views: 125 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG CRIME NEWS : नशे में पड़ोसी ने दी गाली तो युवक ने कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार CG : मारपीट की शिकायत पर पुलिस ने नहीं लिया एक्शन, तीन दिन बाद उसी आरोपी ने पीड़ित की कर दी हत्या, अब SSP ने TI पर लिया एक्शन