लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुन्नी में युवक की अचानक गिरकर मौत, हार्ट अटैक की आशंका दिनेश बारी/ लखनपुर लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कुन्नी में गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे मोबाइल फोन पर बात करते समय एक युवक अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। परिवारजन उसे तुरंत उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिवार और पूरे गांव में शोक का माहौल है, और दीपावली का उत्सव मातम में बदल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक लक्ष्मी नारायण प्रजापति (उम्र 26 वर्ष), पिता प्रेम साय प्रजापति, ग्राम कुन्नी निवासी, अपने किसी रिश्तेदार से मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले युवक के सीने में दर्द उठा था, लेकिन उसने इसे नजरअंदाज कर दिया। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह हार्ट अटैक से हुई मौत का मामला प्रतीत होता है। Post Views: 1,090 Please Share With Your Friends Also Post navigation तेज रफ्तार बाइक की मछली लोड ऑटो से जोरदार टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 24वीं वर्षगांठ पर अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं