उदयपुर, 19 दिसंबर 2024: उदयपुर जिले के साल्ही मोड़ पर ड्यूटी पर तैनात विष्णु तिवारी की मोटरसाइकिल में अचानक आग लगने की घटना सामने आई है। हादसा उस समय हुआ जब वह अडानी कंपनी की मोटरसाइकिल (नंबर CG-15-CZ-7412) से गुजर रहे थे। आग लगते ही विष्णु तिवारी ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत मोटरसाइकिल से उतरकर खुद को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। घटना में मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल के फ्यूल टैंक का ढक्कन अज्ञात व्यक्ति द्वारा हटाया गया था, जिसकी जानकारी विष्णु तिवारी ने पुलिस में दी है। घटना के बाद, विष्णु तिवारी ने मोटरसाइकिल के दस्तावेज़, जैसे रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और इंश्योरेंस की प्रतियां संबंधित थाने में जमा कराते हुए शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Post Views: 730 Please Share With Your Friends Also Post navigation लखनपुर: NH 130 पर चार सड़क हादसे, एक की मौत, छह घायल तेज रफ्तार और लापरवाही बनी दुर्घटनाओं का कारण विधायक राजेश अग्रवाल के परिवार ने जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े और कंबल, वनांचल के गरीब परिवारों को राहत, सेवा भाव की परंपरा को जारी रखा