रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी ने अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के निवास लखनपुर का दौरा किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने कौशल्या देवी का भव्य स्वागत किया। इस भेंट के दौरान क्षेत्र की समस्याओं और आगामी विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

विधायक राजेश अग्रवाल और श्रीमती कौशल्या देवी ने अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया। आगामी समय में विकास कार्यों को लेकर एक कार्य योजना बनाने की बात हुई, जिस पर शीघ्र अमल किया जाएगा। श्रीमती कौशल्या देवी ने क्षेत्र के विकास में हरसंभव योगदान देने का आश्वासन दिया।

इस कार्यक्रम में विधायक राजेश अग्रवाल, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल, पूर्व पार्षद राकेश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र नीरज अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, दिनेश बारी, आलोक गुप्ता, तबरेज आलम, आयुष डिहुलिया, सहदूल खान सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कार्यक्रम के उपरांत, श्रीमती कौशल्या देवी अपने निवास के लिए प्रस्थान कर गईं।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!