सूरजपुर / पप्पू जायसवाल 09/10/2024 विकास खंड ओड़गी ग्राम पंचायत महुली के पहाड़पारा टू, हरिजनपारा, चौरापारा और अन्य क्षेत्रों में स्थापित सोलर पावर प्लांट पिछले कई महीनों से खराब पड़ा है। इसके कारण ग्रामीण अंधेरे में जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं। बैटरी बैंक और इन्वर्टर के खराब होने के कारण यह प्लांट काम नहीं कर रहा है, जिससे लगभग 50-60 घरों में अंधेरा छाया हुआ है। जंगली जानवरों का खतरा गांवों में बिजली न होने के कारण बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित हो रही है। यहां अक्सर जंगली हाथियों का आना-जाना लगा रहता है, जिससे ग्रामीणों में डर बना हुआ है। अंधेरे में किसी अनहोनी की आशंका उन्हें सताती है। प्रशासनिक अनदेखी ग्रामीणों ने पूर्व में सरपंच और जिला प्रशासन को मौखिक रूप से जानकारी दी है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। महुली गांव सूरजपुर जिला मुख्यालय से 110 किलोमीटर दूर स्थित है, और यहां सोलर प्लांट की देखरेख और रखरखाव नहीं हो रहा है। प्रशासन का बयान जिला क्रेडा अधिकारी रंजीत यादव ने बताया कि बैटरी का ऑर्डर दे दिया गया है और जल्द ही इसे लगाया जाएगा। हालांकि, इन्वर्टर अभी उपलब्ध नहीं है, और उसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है। ग्रामीणों की मांग ग्रामीणों ने तत्काल जिला प्रशासन से सोलर प्लांट को सुधार कराने की मांग की है, ताकि उन्हें अंधेरे में जीवन व्यतीत न करना पड़े और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। Post Views: 222 Please Share With Your Friends Also Post navigation बाघ और तेंदुए की खाल की तस्करी करने वाला फरार सरगना लकड़ी की तस्करी करते हुए गिरफ्तार साक्षी गुप्ता ने जल जगार महोत्सव धमतरी में कन्या महाविद्यालय सूरजपुर का किया प्रतिनिधित्व