रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा में सात घंटे चली चर्चा के बाद विनियोग विधेयक पारित हो गया। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चुटीले व्यंग्य बाण भी चले। विनियोग विधेयक पर सदन में चर्चा के दौरान जब नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत अपना पक्ष रख रहे थे, तो इस दौरान उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि, मेरे बेटे ने बताया बजट में 100 बार वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया। जबकि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का नाम बजट में 50-60 बार ही लिया।
महंत के तंज को सुनकर अमर अग्रवाल ने पलटवार किया। अमर अग्रवाल ने कहा कि आपका बेटा बड़ा विद्वान है, हम चाहते हैं सदन में विद्वान लोग चुनकर आएं। आपको घोषणा कर देना चाहिये कि अगला चुनाव खुद न लड़कर अपने बेटे को लड़ाएंगे।
अमर अग्रवाल का वार सुनकर चरणदास महंत ने भी पलटवार करने में देर नहीं लगायी। महंत ने कहा कि आप निर्विरोध चुनाव करवा दें मैं घोषणा कर दूंगा। महंत के बयान पर सत्ता पक्ष की तरफ से जवाब आया, आप तो इसी बार लड़ाना चाहते थे पर बाजू वाले (भूपेश बघेल) टिकट नहीं लेने देते।