महंगे शौक पूरे करने इंजीनियर बने चोरी के मास्टरमाइंड : लग्जरी कारों से रेकी, बाहरी चोरों को होटल में ठहराते थे; 60 लाख का लेनदेन मिला भोपाल : भोपाल की कोलार पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो इंजीनियर दोस्त गिरोह के मास्टरमाइंड हैं। इनके चार साथी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। ये लोग लग्जरी कारों से सूने मकानों की रेकी करते थे और बाहरी राज्यों के चोरों को चोरी के लिए बुलाते थे। इनके लिए होटल में ठहरने की व्यवस्था की जाती थी। चोरी के बाद ये कार से फरार हो जाते थे। दानिशकुंज में हुई एक चोरी के बाद सीसीटीवी फुटेज में इनकी हुंडई औरा कार (MP04-TB-468-) का अधूरा नंबर मिला। मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने विदिशा के यशवंत रघुवंशी, रायसेन के भूपेंद्र साहू और छिंदवाड़ा के अभिलाष विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया। अभिलाष पहले तेलंगाना में जेल जा चुका है। पूछताछ में इन्होंने कोलार और कटारा हिल्स में चार चोरियों को अंजाम देना कबूल किया। आरोपियों ने चोरी के जेवरात मंडीदीप की मुथूट फाइनेंस में गिरवी रखकर 40 लाख का गोल्ड लोन लिया। इस रकम को रियल एस्टेट और शेयर मार्केट में निवेश किया। उनके पास से 22 लाख के सोने-चांदी के जेवरात, 24 हजार नकद, दो कारें, लोन के दस्तावेज और बैंक खाते जब्त किए गए, जिन्हें फ्रीज कर जांच शुरू की गई। आरोपियों के सात खातों में 60 लाख से ज्यादा का लेनदेन पाया गया। वे यह पैसा महंगे होटलों, अय्याशी और शराब में उड़ाते थे। पुलिस अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। Post Views: 232 Please Share With Your Friends Also Post navigation भाजपा नेत्री ने अपनी ही 13 साल की बेटी का करावाया रेप, शराब पीने के बाद परोस दिया बॉयफ्रेंड को, रह चुकी है जिला अध्यक्ष मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती महिला के साथ रेप, गार्ड ने पति को भगाया बाहर, फिर नर्सिंग स्टाफ ने…