मंत्री जी… ने Facebook पेज पर कर दिया Porn Video अपलोड..मंत्री के फेसबुक पेज पर 24 हजार से अधिक फॉलोअर्स

झारखंड में उस समय हड़कंमच गया, जब नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के फेसबुक एकाउंट से पोर्न वीडियो (Porn Video) या अश्लील वीडियो अपलोड हो गया। गुरुवार को उनके ऑफिशियल पेज से अश्लील और आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किए गए। इसके बाद मंत्री जी के संबंधियों और समर्थकों में हड़कंप मच गया। मंत्री के फेसबुक पेज पर 24 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं।

दरअसल हेमंत सोरेन के कैबिनेट मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के फेसबुक पेज हैकर्स ने हैक कर लिया। इसके बाद उनके अकाउंट पर अश्लील वीडियो भी डाला। जैसे ही मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और उनकी टीम को इस घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत फेसबुक पेज को रिकवर करने की कोशिश शुरू कर दी। हालांकि उन्हें अपना एडमिन एक्सेस नहीं मिल पाया है। अकाउंट रिकवरी की कोशिश जारी है। इसे लेकर रांची स्थित लालपुर साइबर थाने में लिखित शिकायत की गई है।

मंत्री के फेसबुक पेज का ऑपरेशन संभालने वाले रांची के कोकर निवासी ओमप्रकाश रमण ने शिकायत में कहा है कि इस पेज में सुदिव्य कुमार सोनू और गोपाल विश्वकर्मा को एडमिन का पावर था। अचानक सभी एडमिन का पावर खत्म कर दिया गया. साइबर पुलिस से इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया गया है। आज पोस्ट हटाने की कोशिश जारी है। इस पर शाम सात बजे तक 130 से ज्यादा लोगों के कमेंट आए हैं। मंत्री के समर्थक तमाम यूजर्स से पोस्ट को नजरअंदाज करने और इस संबंध में फेसबुक को रिपोर्ट करने का अनुरोध कर रहे हैं।

डीजीपी अनुराग गुप्ता के नाम से भी बनाया था फेक फेसबुक आईडी

बता दें कि पिछले महीने भी साइबर अपराधियों ने झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता का फोटो इस्तेमाल कर फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया था। इसके जरिए आम लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे गए थे। मामला तब उजागर हुआ जब इस फर्जी फेसबुक अकाउंट में डीजीपी अनुराग गुप्ता के नाम की स्पेलिंग गलत होने पर कुछ लोगों ने पुलिस का ध्यान आकृष्ट कराया।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे कांड

बता दें कि नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी झारखंड के पूर्व डीजीपी आईपीएस नीरज सिन्हा के साथ-साथ कुछ आईएएस अधिकारियों के भी फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर ठगी की कोशिश के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि किसी मंत्री का सोशल मीडिया पेज हैक कर लिए जाने की यह पहली घटना है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!