भारी बारिश से लोहे का पोल गिरा बिजली बंद : आधा दर्जन गाँवों में छाया अंधेरा

24 घंटे से अधिक समय लग सकता है विद्युत् व्यवस्था बहाल होने में

सरगुजा /उदयपुर/लखनपुर

अत्यधिक बारिश की वजह से लखनपुर ब्लॉक के जीवलिया नाला क्रासिंग पर एक एच-बीम पोल गिर गया है, जिससे बीनिया फीडर से जुड़े कई गाँवों की बिजली बंद हो गई है। इससे लखनपुर सहित उदयपुर ब्लॉक के प्रभावित गाँवों में केदमा, मरेया, केशमा, लालपुर, बुले, सीतकालो, मतरिंगा और कूड़ेली शामिल हैं।

जेई राजेंद्र राजवाड़े ने बताया कि बारिश के कारण पोल गिरने से विद्युत आपूर्ति बंद हो गई है। विभाग की टीमें तुरंत कार्य में लग गई हैं और पोल को बदलने का काम जारी है।

विद्युत् व्यवस्था बहाल होने में 24 घंटे से अधिक समय लग सकता है। विभाग ने ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील की है। बिजली की आपूर्ति बहाल होने तक ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

विभाग की टीमें काम में लगी हुई हैं और जल्द से जल्द विद्युत् व्यवस्था बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों को परेशानी के लिए खेद है और उनका सहयोग अपेक्षित है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!