लखनपुर/दिनेश बारी सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुर के मुख्य मार्ग पर स्थित अटल चौक के पास शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव सड़क किनारे मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान राकेश सिंह (32), पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र सिंह, निवासी गोरता बाबूपारा, थाना लखनपुर के रूप में हुई है। युवक के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मृत्यु के असल कारणों का पता लगाया जा सके। परिजनों का कहना है कि युवक के चेहरे पर गहरे चोट के निशान हैं, जो संदिग्ध हैं। उनका मानना है कि यह किसी दुर्घटना का मामला नहीं है, बल्कि किसी ने सुनियोजित तरीके से हत्या की है। परिजनों ने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। फिलहाल आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की जा रही है और पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है। Post Views: 471 Please Share With Your Friends Also Post navigation पुलिस थाना में युवक ने लगाई फांसी हुई मौत, नगरवासियों ने काटा बवाल, पुलिस ने किया लाठी चार्ज छोड़े आंसू गैस के गोले बिनकरा में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर आयोजित, सैकड़ों आवेदनों का मौके पर हुआ समाधान