गीतांजलि जेम्स के मालिक और 13,850 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ बेल्जियम में रह रहे हैं. वे बेल्जियम के एंटवर्प शहर में “एफ रेजिडेंसी कार्ड” पर रह रहे हैं. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के बाद, वह 2018 में भारत से एंटीगुआ और बारबुडा भाग गए थे. भारत सरकार ने बेल्जियम सरकार से चोकसी के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया है. PNB घोटाले में मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी और नीरव मोदी पर मुंबई में पंजाब नेशनल बैंक की ब्रैडी हाउस शाखा में 13,850 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है. इससे पहले, चोकसी ने पासपोर्ट निलंबित होने का बहाना बनाकर भारत वापस न आने की कोशिश की थी. बेल्जियम से पहले एंटीगुआ-बारबुडा में रह रहा था आरोपी (l2018 में भारत छोड़ने से पहले, चोकसी ने 2017 में ही एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता ले ली थी. उसने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर बार-बार भारत आने से इनकार किया. कई बार वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही पेश हुआ. भारत में उसकी कई संपत्तियां भी जब्त की जा चुकी हैं. भारत लाने के लिए CBI की एक टीम डोमिनिका पहुंची, लेकिन ब्रिटिश महारानी की प्रिवी काउंसिल से उसे राहत मिल गई. बाद में, डोमिनिका सरकार ने उसे फिर से एंटीगुआ भेज दिया. हालांकि, चोकसी को डोमिनिका की जेल में 51 दिन बिताने पड़े. उसने दलील दी कि वह एंटीगुआ लौटकर वहां न्यूरोलॉजिस्ट से इलाज कराना चाहता है. डोमिनिका की अदालत ने एंटीगुआ पहुंचने के कुछ दिनों बाद उसके खिलाफ दर्ज मामलों को खारिज कर दिया. बेल्जियम में शरण लेने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेहुल चोकसी ने बेल्जियम में निवास पाने के लिए फर्जी दस्तावेज जमा किए. उसने अपनी भारतीय और एंटीगुआ की नागरिकता छिपाई और गलत जानकारी देकर खुद को निर्वासित दिखाने की कोशिश की. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चोकसी अब स्विट्जरलैंड जाने की योजना बना रहा है. उसने स्विट्जरलैंड के एक कैंसर अस्पताल में इलाज का बहाना बनाया है. Post Views: 183 Please Share With Your Friends Also Post navigation जेल में तड़प रहे हैं साहिल और मुस्कान, ड्रग्स के लिए हंगामा, खाना नहीं खा रहे दोनों,बिना गांजे के हुए बेचैन… ये क्या! आईफोन खरीदने कि डिमांड पूरी नही होने पर महिला ने अपने हाथों को एक-दो नहीं बल्कि सौ से ज्यादा बार छलनी कर दिया…