राष्ट्रपति का दो दिवसीय प्रवास, एम्स, एनआईटी और आईआईटी भिलाई के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल रायपुर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु आज 25 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचीं। राज्यपाल श्री रमेन डेका और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। अपने इस दौरे के पहले दिन राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु रायपुर स्थित एम्स और एनआईटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी। इसके बाद, नवा रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन परिसर में सरगुजा प्रखण्ड का लोकार्पण करेंगी। साथ ही, छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 70 लाख महिलाओं को 9वीं किस्त की राशि जारी करने के साथ हितग्राहियों से संवाद करेंगी। अगले दिन, 26 अक्टूबर को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु रायपुर के जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ के दर्शन करेंगी। इसके बाद आईआईटी भिलाई और नवा रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल हेल्थ साइंस एवं आयुष यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी। Post Views: 201 Please Share With Your Friends Also Post navigation विधायक की उपस्थिति में तिरकेला में करमा प्रतियोगिता संपन्न लखनपुर: सुने मकान से लाखों के जेवरात और सामान चोरी, पुलिस की निष्क्रियता पर उठ रहे सवाल