मानसिक विक्षिप्त युवक हाई वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ा, करंट से घायल, लेकिन बच गई जान
सोनू केदार / अंबिकापुर
सरगुजा जिले के लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम गेरसा में एक चौंकाने वाली घटना घटी। मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक रघुवीर खलखो अचानक हाई वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर के खंभे पर चढ़ गया।
इस दौरान वह ट्रांसफॉर्मर से निकलने वाले तेज करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायल युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों की कड़ी मेहनत के बाद रघुवीर की जान बचाई जा सकी। यह घटना “जाको राखे साईंयां, मार सके ना कोई” कहावत को एक बार फिर चरितार्थ करती है।