पप्पू जायसवाल/ सूरजपुर, 19 नवंबर 2024 – छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय नवीन महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) के तहत नशामुक्ति और तंबाकू मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी धीरेंद्र कुमार जायसवाल ने किया, जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम के दौरान छात्रा आस्था गिरी (बीएससी फर्स्ट ईयर) और अनुराधा वैश्य (बीए फाइनल ईयर) ने नशामुक्ति पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों और समाज पर पड़ने वाले इसके गंभीर प्रभावों को साझा किया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नशामुक्ति का संदेश परिवार, मोहल्ले और गांवों तक पहुंचाना था, ताकि लोग नशे से छुटकारा पाकर सुख और समृद्धि की ओर अग्रसर हो सकें। कार्यक्रम के जरिए यह संदेश दिया गया कि शिक्षण संस्थान नशामुक्त भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं। महाविद्यालय प्रशासन ने इस प्रयास को लगातार जारी रखने और समाज में नशामुक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। Post Views: 218 Please Share With Your Friends Also Post navigation ‘‘हमारा शौचालय हमारा सम्मान‘‘ अभियान का हुआ शुभारंभ लखनपुर: विधायक राजेश अग्रवाल ने किया स्कूल भवन का लोकार्पण