पैदल चल रहे आदमी को अज्ञात ट्रेलर वाहन ने कुचला मौके पर हुई मौत
:उदयपुर – NH 130 पर लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगी में रेण नदी पुल से पहले आज सायं 7 बजे के करीब एक अज्ञात ट्रेलर ने पैदल चल रहे रघुनाथ उर्फ धूपन (उम्र लगभग 50 साल) को जबरदस्त टक्कर मार दी। धूपन अपने घर से ग्राम जजगा की ओर जा रहे थे। इस दुर्घटना में धूपन के पीठ, पेट और पैर के हिस्से का मांस रगड़कर सड़क पर बिखर गया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर दल बल सहित मौके पर पहुंचीं। लखनपुर पुलिस टीम भी घटना स्थल पर पहुंची और शव को सड़क से उठवाकर सीएचसी लखनपुर के लिए रवाना किया गया। पुलिस द्वारा तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।