अपडेट परसा कोल ब्लॉक के लिए पेड़ों की कटाई के दौरान ग्राम साल्ही में पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच हुई हिंसक झड़प तीर धनुष, गुलेल, डंडा और पत्थर से ग्रामीणों ने किया पुलिस पर हमला सीएचसी उदयपुर में उपचार के बाद कुछ घायल पुलिसकर्मियों को जिला चिकित्सालय अंबिकापुर किया गया रेफर, घायलों में TI, SI, प्रधान आरक्षक, कांस्टेबल सहित कोटवार शामिल है। इनमें कुछ महिला पुलिस कर्मी भी शामिल है पुलिस द्वारा किए गए बल प्रयोग से आधा दर्जन ग्रामीण भी घायल हुए है । जिनका प्राथमिक उपचार तारा के अस्पताल में किया जा रहा है, ग्रामीणों की ओर से घायलों में रामलाल करियाम, ठाकुर राम, मुनेश्वर, साध राम, तेजू राम सहित अन्य शामिल हैं। दोपहर 12 बजे करीब की घटना बताई जा रही है। Post Views: 393 Please Share With Your Friends Also Post navigation परसा कोल ब्लॉक में पेड़ कटाई का विरोध: पुलिस के मारपीट से एक घायल कोसगा के शिव मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा, कलश यात्रा और आतिशबाज़ी के साथ संपन्न