सूरजपुर / बिहारपुर / पप्पू जायसवालदो वर्ष पूर्व दूरस्थ ग्राम अवन्तिकापुर में बाघ और तेंदुए की खाल की तस्करी के मामले में मुख्य आरोपी, जो पिछले दो साल से फरार था, को वन अमले ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर रविवार रात की गई। क्या थी घटना 17 अक्टूबर 2022 को, वाइल्ड लाइफ कंट्रोल ब्यूरो जबलपुर की टीम ने स्थानीय वन अधिकारियों की मदद से अवन्तिकापुर में बाघ और तेंदुए की खाल के साथ छह ग्रामीणों को गिरफ्तार किया था। उस समय मुख्य सरगना और अन्य आरोपी भागने में सफल हो गए थे। वाइल्ड लाइफ कंट्रोल ब्यूरो ने आरोपी से बाघ और तेंदुए की खाल खरीदने का सौदा किया था और अग्रिम राशि भी दी थी। काफी इंतजार के बाद, आरोपियों ने खाल देने का वादा किया था। गिरफ्तारी का विवरण जगमोहन आ. रामलखन, जो मामले का मुख्य सरगना था, को वन अधिकारियों ने मध्यप्रदेश की सीमा पर बाइक और तीन नग सिल्ली के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने वन्य जीवों के शिकार और उनकी खाल की तस्करी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी है। रिहन्द रेंज के परिक्षेत्राधिकारी ललित साय पैकरा ने बताया कि जगमोहन की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनका खुलासा अभी नहीं किया गया है। यह कार्रवाई वन्य जीव संरक्षण के प्रति सरकार की सख्त नीति और तस्करी को रोकने के प्रयासों की एक मिसाल है। Post Views: 289 Please Share With Your Friends Also Post navigation ओडगी के दुरुस्त ग्राम पंचायत अवंतिकापुर एवं कुबेरपुर में चौपाल लगाकर PMआवास पूर्ण करने दिया गया मार्गदर्शन महुली पहाड़पारा और साकेत पारा में सोलर प्लांट लाइट खराब, ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर